-->

Translate

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता संपन्न।

सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता संपन्न।

जोश भारत न्यूज|बिहार
बाढ़। सरस्वती शिशु मंदिर,स्टेशन रोड़ बाढ़ में दिनांक 18 अक्टूबर 2025 शनिवार को भव्य दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

मुख्य द्वार से लेकर संपूर्ण वंदना स्थल,आंगन,कक्षा कक्ष तथा अन्य सभी स्थानों को अति आकर्षक अल्पना,रंगोली एवं दीपों से सुसज्जित कर भैया- बहनों ने संपूर्ण विद्यालय परिसर को आलोकित कर दिया।

प्रत्येक कक्षा के भैया-बहन द्वारा अपने लिए निर्धारित स्थान पर रंगोली, अल्पना तथा दीपावली से संबंधित अन्य रचनाओं का निर्माण किया गया। उत्साह एवं उमंग से परिपूर्ण भाइयों बहनों द्वारा अपने कक्षा कक्ष को सजाकर कक्षा के मुख्य द्वार पर सुंदर अल्पना एवं रंगोली का निर्माण कर दीप प्रज्वलित किया गया।

विद्यालय के प्रवेश द्वार को भी सुंदर अल्पना एवं रंगोली के साथ साथ दीपक से सुसज्जित किया गया। इसके उपरांत निरीक्षणकर्ता आचार्य श्री रंजन कुमार शर्मा एवं श्री सत्यनारायण मिश्रा जी के द्वारा सभी निर्मित रचनाओं का सूक्ष्मता पूर्वक निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया।

पवित्र त्योहारों के शुभ अवसर पर विद्यालय की माननीय प्रधानाचार्या श्रीमती सुप्रिया कुमारी एवं अन्य आचार्य गणों तथा दीदी जी द्वारा दीपावली पर्व एवं छठ पूजा की पृष्ठभूमि एवं महत्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य जी, दीदी जी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

0 Response to "सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता संपन्न।"

एक टिप्पणी भेजें

advertising articles 2

Advertise under the article